Indigo Salary Hike: कोरोनाकाल में जहां पर कर्मचारियों को कम वेतन में जीवन यापन करना पड़ा वहीं पर हाल ही में भारत की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (Indigo) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पायलटों को खुशखबरी मिलने वाली है जिसमें वेतन को बहाल करने की तैयारी हो गई है।
लॉकडाउन में की थी वेतन में कटौती
आपको बताते चलें कि, कोरोना काल के दौरान इंडिगो ने अपने कर्मचारियो के वेतन में कुछ प्रतिशत की कमी की थी जिसमें नवंबर में प्रस्तावित 6.5 प्रतिशत के बाद अब इस महीने एयरलाइन कंपनी 8 प्रतिशत वेतन बहाल कर सकती है। इसके अलावा सितंबर से 6 प्रतिशत और वेतन बहाल करेगी, जबकि शेष 6 प्रतिशत नवंबर में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, कंपनी को कोरोना काल के दौरान भारी घाटा वहन करना पड़ा था जिसके बाद अब वेतन में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है।
इंडिगो के सीईओ का बयान
यहां इस खास खबर को लेकर इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता का बयान चर्चा में आया है जिसमें कहा कि, “अच्छी खबर यह है कि संकट समाप्त होता दिख रहा है, हमारा राजस्व प्रदर्शन मजबूत है और हमें जल्द ही लाभदायक विकास के रास्ते पर वापस आना चाहिए.” फिर से सुचारू रूप से तैयारी की जा रही है।