Rishikesh Free Stay: ऋषियों की भूमि कहे जाने वाले भारत में स्थित उत्तराखंड राज्य का अलग ही महत्व है।यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है।चाहे बात इसके तीर्थ स्थानों की हो या पर्यटन स्थलों की इनकी अलग ही सुंदरता और पहचान है। राज्य में स्थित बद्रीनाथ, केदरनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री यहां के मशहूर दर्शनीय स्थल हैं।पंचप्रयाग के नाम से प्रसिद्ध पाँच अत्यन्त पवित्र संगम स्थल भी इसी राज्य में स्थित हैं।बात पंचप्रयाग की करें तो इसमें विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग व देवप्रयाग का नाम आता है। इसके अलावा सिक्खों के तीर्थस्थल के रूप में हेमकुण्ड साहिब का विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण है। यहाँ की अधिकांश झीलें कुमाऊँ क्षेत्र में हैं जो कि प्रमुखतः भूगर्भीय शक्तियों के द्वारा भूमि के धरातल में परिवर्तन हो जाने के परिणामस्वरूप निर्मित हुई हैं।
बात अगर ऋषिकेश Rishikesh Free Stay की करें तो इसे योग की भूमि कहा जाता है।मां गंगा ने स्वयं इस भूमि को अपने पावन जल से पखारा है।यहां हर साल दुनियाभर से लोग योग करने के लिए आते हैं।यहां सुबह और शाम होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं. ऐसे में ऋषिकेश का ट्रिप प्लान करने करते समय आपको रहने के लिए महंगी जगहों की बुकिंग करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप एक बजट ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री तो रह ही सकते हैं. साथ ही आप 50 रुपए के अंदर-अंदर भर पेट खाना भी खा सकते हैं. इस जगह पर आप जितने दिन चाहे रह सकते हैं. तो बजट ट्रिप प्लान करने वाले लोगों और बैगपैकर्स के लिए यह परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में –
यहां जितने दिन चाहे मुफ्त में रह सकते हैं आप- Rishikesh Free Stay