Indian Railway Mini Mall: भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आने वाले कुछ सालों में रेलवे स्टेशन की तस्वीर को बदल जाएगी जिसके लिए ऐसा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है जिसमें रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाएं जैसे शॉपिंग सेंटर्स, फूड कोर्ट और रेस्तरां एक तरह से एक मिनी मॉल मिलेगा।
17500 करोड़ के पैकेज में क्या-क्या
आपको बताते चलें कि, यह तैयारी भारतीय रेलवे के द्वारा 40 स्टेशनों को लेकर की जा रही है जहां पर 17,500 करोड़ के पैकेज में ये स्टेशन शॉपिंग सेंटर्स, फूड कोर्ट और रेस्तरां होगे। इसके हाल ही में तैयार किए गए ब्लू प्रिंट में कई स्टेशनों को एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा और कुछ स्टेशनों में एयर कॉन्कोर्स, फूड कोर्ट और अन्य सुविधाओं के साथ ट्रैक के ऊपर एक जगह और होटल के कमरे होंगे। एक तरह से बात करें तो, रेलवे द्वारा अधिकारी की मानें तो, सिर्फ कोर स्टेशन एरिया को विकसित करने में पैसा खर्च कर रहे हैं. अगले दो-तीन वर्षों में उस हिस्से के बनने के बाद हम इन स्टेशनों को बनाए रखने और आसपास के क्षेत्रों में अधिक रियल एस्टेट विकसित करने के लिए निजी कंपनियों से बोलियां आमंत्रित करेंगे।
जानें कितना क्या आएगा खर्च
आपको बताते चलें कि, इसमें आपको रेलवे की बात करें, सरकार ने पहले चरण में 46 स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 17,500 करोड़ रुपये (2021-22 के अनुपूरक बजट में 12,000 करोड़ रुपये और 2022-23 के बजट में 5,500 करोड़ रुपये) मंजूर किए हैं. रेलवे ने बाद के चरण में देश के कुल 9,274 (मार्च 2020 के आंकड़े) में से 300 और स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना बनाई है। इन बजट में तस्वीर को बदलने के लिए रेलवे में ये ब्लूप्रिंट सिर्फ रेलवे के आधुनिकरण के लिए नहीं है. ये प्लान ये भी संकेत करता है कि रेलवे पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप को कैसे देखती है।