नई दिल्ली। अब अगर आप कभी रेलवे स्टेशन indian railway जाएं और वहां पर IRCTC आपको पूंछताछ केंद्र पर “सहयोग ” Sahyog लिखा दिखे तो आप कंफ्यूज मत होइए। जी हां क्योंकि रेलवे ने बड़ा बदलवा करते हुए सभी पूंछताछ केंद्रों का नाम बदलकर सहयोग कर दिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
रेलवे स्टेशनों में मिलने वाली पूछताछ केंद्र या इंक्वायरी बूथ की सुविधा का नाम रेल मंत्रालय ने बदल दिया है। अब इसका नाम “सहयोग ” होगा। मंत्रालय ने सभी जोन को उनके स्टेशनों में उपलब्ध पूछताछ केंद्र का नाम तत्काल मिटाकर उसकी जगह पर सहयोग लिखने के लिए कहा गया है। हालांकि नाम बदलने के पीछे से वजह तो स्पष्ट नहीं की गई। पर स्थानीय रेलवे में इस नए नाम को आसान और सभी यात्रियों के लिए सुविधाजनक माना गया है।
ये जानकारियां होती हैं उपलब्ध –
भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर ट्रेनों से संबंधित आवश्यक पूछताछ आदि के लिए सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में पूछताछ काउंटर ;इंक्वायरी बूथद्ध की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन पूछताछ केंद्रों के जरिए रेल यात्री ट्रेनों के आगमनए प्रस्थान के अलावा किस प्लेटफार्म पर आकर खड़ी होगीए इसकी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर लगे कोच ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड भी यही से अपडेट होता है।