Gold Price Today 1st August 2022: व्यापार के गलियारे से सोने-चांदी के आज के दामों को लेकर खबर आ रही है कि, दोनों की कीमतों में गिरावट हो गई है जहां पर सोना फ्यूचर 0.4 फीसदी गिरावट के साथ प्रति दस ग्राम 51,230 पर आ गया है।
जानें क्या है सोने-चांदी के दाम
आपको सोने -चांदी के दामों की जानकारी देते चलें तो,मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 96 रुपये चढ़कर 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया ,जबकि एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 418 रुपये चढ़कर 58,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले के दामों की बात की जाए तो, सोने में कारोबार की शुरुआत 51,490 रुपये पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी में कारोबार की शुरुआत 57,830 रुपये पर खुलकर हुई थी.
जानें कैसे चेक करे दाम
आपको बताते चलें कि, सोने-चांदी के दामों को लेकर ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट देखी जा रही है जहां पर मेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,776 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद भाव से 0.33 फीसदी कम है. वहीं, चांदी की हाजिर कीमत आज 20.10 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी कम है। यहां पर आपके शहर में आज के दाम चेक करने के लिए आपको मोबाइल नंबर से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके तुरंत बाद आपको मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा।