bhopal: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए 24 जुलाई को 14 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।लिखित परीक्षा के परिणाम यूनिवर्सिटी ने 1 अगस्त को जारी कर दिए हैं।जिसकी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही ट्वीट कर दी जा चुकी थी।जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वो अपना परिणाम देखने के लिए वेब साइट http://mcu.ac.in पर जाएं आप यहां जाकर अपने अंक देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने बताया कब आएगी पहली चयन सूची
युनिवर्सिटी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, “विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई 2022 को देश के 14 शहरों में आयोजित की गई थी इसकी प्रथम चयन सूची 3 अगस्त 2022 को जारी की जाएगी।
इन शहरों में आयोजित हुई परीक्षा —
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जानी है, जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।