BTSC ANM Recruitment 2022: इस वक्त की खबर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बिहार के परीक्षार्थियों के लिए है जहां पर जल्द ही बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली जा रही है जिसमें सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM)/ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर नियुक्ति मिलेगी। जिसके आवेदन की शुरूआत 2 अगस्त से हो जाएगी।
जानें कैसे और कहां, कब से करें अप्लाई
1- यहां पर इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आप BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in और pariksha.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन की लिंक और प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी
2- यहां पर वेबसाइट पर उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://pariksha.nic.in/Agencies.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों (BTSC ANM Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक BTSC ANM Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (BTSC ANM Recruitment 2022) को भी चेक किया जा सकता है।
3- इस परीक्षा के लिए आवेदनकर्ता की आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
4- इसकी पात्रता में उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ ANM डिप्लोमा होना चाहिए।
5- उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल-4 – ग्रेड पे 2400 (रु. 5200/- से 20,200/-) 7वें सीपीसी के अनुसार दिया जाएगा। इसके कुल पद 10709 रखे गए है।