BAJAJ CHETAK ELECTRIC SCOOTER: आपके लिए एक खुश खबरी है की बजाज ऑटो ने देहरादून में अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया हैं। अब इससे देहरादून से आसानी से खरीदा जा सकता हैं।
बजाज ऑटो ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देहरादून में लॉन्च किया है। पर कंपनी अभी सिर्फ प्रीमियम वेरिएंट को ही लॉन्च कर पाई हैं। अभी इसके चार कलर ब्रुकलिन, हेजल नट, ब्लैक और इंडिगो ही उपलब्ध रहेंगे। स्कूटर केलिए बुकिंग 2000 रुपए से शुरू हो चुकी हैं। इसे KTM शोरूम, मोहेबेवाला से बेचा जाएगा। कहा जा रहा है की पहले इसकी कीमत 151,769 रुपए थी।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
इस महीने से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,41,440 रुपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 1,54,189 रुपए कर दिया गया है। मतलब इस स्कूटर को खरीदने केलिए कुल 12,749 ज्यादा खर्च करने होंगे यानी कंपनी को एक स्कूटर पर 9.01% का फायदा हो रहा हैं। स्कूटर के दो वेरिएंट है , अर्बन जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी और प्रीमियम जिसकी कीमत 1.5 लाख थी।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के फीचर्स
स्कूटर में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी हुई है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।
5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।
इसके दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील हैं, आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है।