Barmer Plane Crash : राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश (Barmer Plane Crash) हो गया है। खबरों के अनुसार प्लेन का मलबा एक किलोमीटर तक बिखरा है। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है। विमान क्रैश (Barmer Plane Crash) होने के बाद मलबे में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। यह हादसा बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है। हादसे (Barmer Plane Crash) में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।
Rajasthan | A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details awaited pic.twitter.com/egJweDNL4a
— ANI (@ANI) July 28, 2022
बाड़मेर में ये दूसरा विमान हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक और मिग-21 विमान क्रैश (Plane Crash) हुआ था। यह फाइटर जेट ट्रेनिंग के दौरान टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी और प्लेन एक झोपड़ी पर जा गिरा। हालांकि इस हादसे में पायलट की जान बच गई थी। वही इससे पहले पिछले साल 24 दिसंबर को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश (Plane Crash) हो गया था। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी। विंग कमांडर हर्षित सिन्हा ने रेगुलर उड़ान के लिए जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। विमान में हवा में ही आग लग गई थी, उसके बाद वह धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा था।