Partha Chatterjee Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सामने आ रही है जहां पर गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंत्री पद से हटा दिया है। यह बड़ी कार्रवाई हाल ही में की गई है।
इस घोटाले में फंसे पार्थ
आपको बताते चलें कि, हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी जिसके बाद इस मामले पर कार्रवाई करते हुए मंत्री पद से हटाए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया. पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में उद्योग, कॉमर्स एंड इंटरप्राइजेज, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक पद पर थे जिनसे पद छिन लिया गया है। आपको बताते चलें कि,मंत्री का नाम पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में सामने आया है। जिसे लेकर 23 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे।