(आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
MP SHAJAPUR NEWS: शुजालपुर जनपद पंचायतो के अध्यक्ष पद के लिए मतदान में शुजालपुर अध्यक्ष पद BJP की सीताबाई रामचंद्र विजयी हुईं हैं। जनपद पंचायत के 25 वार्डो के जनपद सदस्यों द्वारा चुनाव र्रिटर्निग आफीसर के समक्ष मतदान किया गया था।24 में उन्हें 15 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 8 वोट मिले। इस दौरान परिणाम के बाद कार्यकर्ता उत्साह से झूम उठे। मौके पर भारी पुलिस बल अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। वहीं बडी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँचे हैं।
MP SHAJAPUR NEWS
MP SHAJAPUR NEWS:
तीन चरणों में हुए थे पंचायत चुनाव
एमपी के पंचायत चुनाव तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान मतदान हुआ था. पंचायत चुनाव का मतदान बैलेट पेपर से हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया गया.
-पहले चरण में 115 जनपद के 8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए.
-दूसरे चरण में 106 जनपदों के 7661 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए.
-तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत की 6649 ग्राम पंचायत के चुनाव हुए.
ये भी पढ़ें-MP Panchayat Chunav result LIVE