UP BRICK ASSOCIATION: उत्तर प्रदेश ब्रिक्स एसोसिएशन ने कोयले की कमि के कारण उनके कीमत को बढ़ाकर 200 से 300 कर दिये थे और अब जीएसटी बढ़ने के कारण ईंट-भट्ठे एक साल तक बंद कर दिये जाऐंगे. पहले उत्तर प्रदेश में कोयले कि 12 लाख टन कि सप्लाई होति थी पर अब वह भी घटकर 76 हजार टन हो चुकि हैं. इसि कारण अक्तूबर 2022 से सितंबर 2023 तक ईंट भट्ठे बंद रखने का फैसला लिया गया हैं.
उत्तर प्रदेश में घर बनवाने वालों केलिए एक दिक्कत सामने आई हैं. कोयले की कीमत को बढ़ाकर 200 से 300 कर देने के कारण और जीएसटी बढ़ने के कारण ईंट-भट्ठे एक साल तक बंद रखने का फैसला लिया गया हैं . पहले उत्तर प्रदेश में कोयले कि 12 लाख टन कि सप्लाई होति थी पर अब वह भी घटकर 76 हजार टन हो चुकि हैं और इसि कारण उत्तर प्रदेश ब्रिक्स एसोसिएशन ने एक साल सप्लाई बंद रखने का फैसला लिया हैं.
ब्रिक्स एसोसिएशन के अनुसार विदेश से आने वाला कोयला काफी महंगा हो गया है और इसके साथ ही यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन की सरकारी और अर्ध सरकारी निर्माण में लाल ईंट पर भी पाबंदी लगा दी गई हैं. इसी लिए वह काफी नाराज हैं.
यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन का कहना है कि कोयला के दाम 350 फीसदी तक बढ़ चुका हैं और अब 5 फीसदी से 12 फीसदी जीएसटी बढ़ाया गया है, दूसरी ओर सरकार नए तरिके से ईंट बना रही हैं जिसके तहत एक ओर जीएसटी कम कर दिया गया.