भोपाल। देश के साथकृसाथ प्रदेश में MP Corona Updateकोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आपको बता MP news in hindi दें लोगों की लापरवाही सामने आने लगी है। डच् में बीते 24 घंटों में 227 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 85 केस इंदौर में सामने आए हैं। इसके बाद भोपाल में 40 संक्रमित पाए गए हैं। नए केस आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1589 हो गई है।
कहां कितने मरीज
बालाघाट 5
भोपाल 40
बुरहानपुर 1
दतिया 1
डिंडोरी 2
ग्वालियर 10
हरदा 2
होशंगाबाद 14
इंदौर 85
जबलपुर 28
कटनी 2
खंडवा 2
खरगौन 4
मंडला 1
नरसिंहपुर 4
रायसेन 5
रतलाम 1
सागर 1
सीहोर 11
शहडोल 3
शिवपुरी 1
उज्जैन 4
प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या – 1589
बीते 24 घंटों में नए प्रकरण – 227
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता –
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस वक्त हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। लेकिन संतोष की बात यह है कि सभी लोग घरों पर ही ठीक हो रहे हैं। सरकार के द्वारा संक्रमण को रोकने के सभी उपाय किए जा रहे हैं।
COVID19 :
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 25 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/Ww1mYj5mxj
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) July 25, 2022