Bihar Topper Sreeja Success Story: ये कहानी है हौसले की, उड़ान की, मंजिल को पाने की चाहत की जहां एक नन्हीं सी लड़की ने परिस्थितियों से लड़कर पूरे प्रदेश में टॉप कर दिया. बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में रहने वाली श्रीजा (Sreeja) ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा के रिजल्ट में (CBSE Class 10 Results) 99.4 फीसदी नंबर लाकर राज्य में पहला स्थान (Bihar Topper) लाकर खुद का नाम रोशन कर दिया . इनकी कहानी दुख संघर्ष और हौसले से भरी हुई है. इस बेटी के पिता ने तब लावारिस छोड़ दिया था जब उसकी मां का निधन हो गया था. तब से बच्ची की अपनी नानी के यहां रही है. नानी ही पोती श्रीजा की हर देखभाल करती हैं. श्रीजा द्वारा इतने अच्छे अंक लाने पर नानी का कहना है कि उसके पिता को अब जरूर पछतावा होना चाहिए. श्रीजा के पिता ने जब से उसे छोड़ा है तब एक बार भी बेटी से बात नहीं की और दूसरी शादी कर जीवन जी रहा है.Success Story
श्रीजा की कहानी तब सामने आई जब हाल में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने आधकारिक हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में श्रीजा की नानी का इंटरव्यू है, जिसमें वह कहते दिख रही हैं कि उनका दामाद आज तक बेटी को देखने नहीं आया. वह दामाद के बारे में कहते दिख रही हैं कि ”हम तो बेटी को पाल लिए अब पछताओ तुम.” यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.Success Story
इन विषयों में श्रीजा के आए इतने अंक Success Story
श्रीजा पटना की बीएसईबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. श्रीजा भविष्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो विषयों में श्रीजा ने सौ-सौ अंक प्राप्त किए हैं. उसने संस्कृत और विज्ञान में यह कारनामा किया है. वहीं, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान में उसके 99-99 अंक आए हैं. 99.4 फीसदी अंक के साथ श्रीजा बिहार टॉपर है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में श्रीजा ने कहा कि वह डीएवी-बीएसईबी में ग्यारवी में विज्ञान विषय में पहले ही दाखिला ले चुकी है.
श्रीजा को किताबें पढ़ने का शौक है. वह कहती है कि उसके लिए घंटों के हिसाब से पढ़ना मायने नहीं रखता है. श्री कहती हैं कि वह पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में हमेशा संतुलन बनाकर चलती हैं और परीक्षा से पहले ढेर सारे प्रश्नपत्र हल करती हैं और रिवीजन करती हैं.Success Story