रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी के एक पांच सितारा होटल में पुलिस ने दबिश देकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में दबिश दी थी। खबरों के अनुसार होटल से पुलिस ने बड़ी संख्या में देश के कई बड़े शहरों की 11 युवतियों, ग्राहक और दलाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवतियां दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गुजरात कलकत्ता, बैंगलुरू की है।
खबरों के अनुसार मामला राजधानी के तेलबांधा थाने का है। राजधानी के एक नामी होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस को कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी। पुलिस ने आज सूचना मिलते ही होटल पर दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में 11 युवतियां, दलाल और ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रायपुर में देह व्यापार अपने चरम पर है। पुलिस पहले भी कई बाद सेक्स रैकेट का खुलासा कर चुकी है।