BIHAR BOMB BLAST: बिहार के छपरा में एक भयानक धमाके कि खबर सामने आई है। खबर छपरा के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खोदाईबाग गांव कि है। इस धमाके से एक पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। जानकारी मिली है कि इस बम धमाके में तीन लोगों कि मौत हो गई और चार लोग बुरी तरह घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस घर में पटाखा बनाने का काम होता था जिसके चलते ये विस्फोट हुआ।
बिहार के मजदूर घायल
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से भी धमाके की खबर आई थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक निर्माण स्थल पर एक गोला फटने से दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर जिले के तहाब इलाके में एक नाले के किनारे चारदीवारी के निर्माण कार्य के दौरान एक पुराना गोला फट गया था। उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान इश्तियाक अहमद और रंजीत कुमार के रूप में हुई है जो बिहार के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।