मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar Road Accident मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेगराजपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक कांवड़िए की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।
जानें क्या है पूरा हादसा
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को मोहित (26) अपने दो साथियों के साथ मेरठ से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी बेगराजपुर गांव के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोहित की मौत हो गई जबकि चार अन्य उमेश, मनीष, रमेश और रजत घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि मोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।