तमिलनाडु। Kallakurichi Student Death इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तमिलनाडु में बारहवीं कक्षा की छात्रा के पार्थिव शरीर को वेप्पुर में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है जहां पर आज रीति रिवाजों के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। 17 जुलाई की घटना के बाद से विरोध भड़का हुआ था।
छात्रा की मां ने किए हस्ताक्षर
आपको बताते चलें कि, कक्षा 12वीं की मृतक लड़की की मां ने कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। मृतक लड़की का शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंपा गया। 17 जुलाई को कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली लड़की की मौत के बाद कल्लाकुरिची के एक स्कूल में हिंसा हुई थी। शव को अंतिम संस्कार के लिए कुड्डालोर ज़िले में उसके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है।
शव ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हुई थी एंबुलेंस
आपको बताते चलें कि, बारहवीं कक्षा की छात्रा का शव ले जा रही एम्बुलेंस कल्लाकुरिची के त्रिची बाईपास रोड पर वेपपुर से लगभग 10 किमी दूर एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हुई। एम्बुलेंस और उसके साथ जारी एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर एक कंटेनर लॉरी से हुई थी।