MP NEWS: मप्र राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग द्वारा शनिवार को प्रशासन अकादमी में उपभोक्ता शिकायतों का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला सुबह दस बजे से आयोजित की जा रही है। शुभारंभ न्यायमूर्ति शान्तनु केमकर अध्यक्ष, मप्र राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने किया। कार्यशाला में प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई भी शामिल है ,
कार्यशाला में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विशिष्ट प्रावधान, प्रकरणों का त्वरित निराकरण, जीवन बीमा, सामान्य बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, चिकित्सकीय उपेक्षा, विद्युत एवं बैंक सेवाएँ, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में आदेशों का क्रियान्वयन, ई-कॉमर्स एवं उत्पाद दायित्व, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में मध्यस्थता, गृह निर्माण संबंधी सेवाएँ, जिला उपभोक्ता आयोगों में प्रकरणों का संस्थापन और निराकरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जा रही है
MP कांग्रेस कार्यकारिणी पर घमासान: बैठक में जीतू पटवारी से भिड़े अजय सिंह, PCC चीफ से पूछे तीखे सवाल तो मिला ये जवाब !
MP Congress Jitu Vs Ajay Singh: मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित हुए करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत...