Gold Price Today 12th July 2022: देशभर में सोने-चांदी Gold Price के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सरकार ने महीने की शुरुआत में 1 जुलाई को सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की इसका शुरुआती परिणाम तो ये रहा की सोने के रेट में लगातार तीन दिन तेजी देखने को मिला लेकिन उसके बाद से इसमें उठा-पटक का दौर चल रहा है। आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी सोने-चांदी की खरीदारी करनी है तो आपके लिए खुशखबरी है आज सोने के रेट इस स्तर पर पहुंच गए कि सवा साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जानिए ताज़ा भाव
आपको बतादें कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार दिन में और दूसरी बार शाम को कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 371 रुपये गिरकर 50,182 रुपये प्रति 10 ग्राम व्यापार कर रहे है। वहीं एक किलो चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई और यह 630 रुपये गिरकर 54,737 रुपये प्रति किलो पर व्यापार कर रही है।
कैरेट के अनुसार सोने का भाव
22 कैरेट वाला सोना 45,967 रुपये प्रति 10 ग्राम,
18 कैरेट वाला सोना 37,637 रुपये प्रति 10 ग्राम,
14 कैरेट वाला सोना 29,356 प्रति 10 ग्राम, पर व्यापार कर रहे है।