भोपाल। देश में मानसून ने रफ्तार MP News Weather Update पकड़ ली है। इसी के साथ मध्यप्रदेश weather update के कुछ जिलों mp weather में भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन भोपाल सहित कुछ जिलों की बात करें तो लोगों का उमस और गर्मी से हाल—बेहाल है। आसमान में बादल तो छाते हैं लेकिन बिना बरसे मेघ आगे बढ़ जाते हैं। मौसम विभाग द्वारा रोजाना भारी बारिश का एलर्ट जारी किया जाता है। लेकिन भोपालवासी अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उमस से निजाद मिल सके। हालांकि अभी भी आईएमडी ने आगामी 24 घंटे के लिए भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश —
रीवा, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा, जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां गिर सकती है आकाशीय बिजली —
रीवा, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, संभाग जिलों में तथा मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, बुरहान, खंडवा, जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।