INSTAGRAM HACKS: इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे जाना माना और और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। इंस्टाग्राम लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर्स से पहचान करवाता हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने लाइक्स बढ़ाने का एक नया फीचर लाया था पर लाइक से ज्यादा लोग आजकल कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। इस दौरान इंस्टाग्राम पर लाइक्स छिपाना सोशल मीडिया की चिंता को दूर करने का सबसे अहम तरीकों में से एक है. आपके लिए इंस्टग्राम पर लाइक्स की चिंता करने के बजाय पोस्ट की जाने वाली कंटेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना ज्यादा अहम है.
आज हम आपको इंस्टाग्राम पर लाइक्स हाइड करना बताने जा रहे हैं. इसके तीन अलग-अलग तरीके हैं –
- पोस्ट करते समय लाइक काउंट को छिपाना- पोस्ट करते समय लाइक काउंट को हाइड करने के लिए आप सबसे पहले अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और उसके बाद इमेज पोस्ट करने के लिए बाएं से दाएं स्वाइप करें. अब गैलरी से एक पोस्ट सिलेक्ट करें और जब तक आप शेयर करने के अंतिम स्टेप तक नहीं पहुंच जाते तब तक नेक्स हिट करें. यहां, सबसे नीचे ‘एडवांस सेटिंग्स’ पर टैप करें और ‘Hide Like and View Counts’ बटन को ऑन करें. अब आप जिस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं उसकी लाइक काउंट नहीं होगी.
- सी एक पोस्ट से लाइक काउंट को हाइड करना- Individual Post से लाइक्स हाइड करने के लिए सबसे पहले आप अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें. उसके बाद दाहिने कोने पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और जिस पोस्ट से आप लाइक काउंट को हाइड करना चाहते हैं उसे फाइंड करें और ओपन करें. अब, पोस्ट के ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं पर टैप करें. यहां ‘हाइड लाइक काउंट’ पर टैप करें. इस तरह उस पोस्ट से लाइक काउंट को हाइड कर दिया जाएगा और अब कोई नहीं देख पाएगा कि उस खास पोस्ट को कितने लाइक मिले हैं. हालांकि, आप अभी भी देख पाएंगे कि पोस्ट को किसने पसंद किया, और यदि आप नामों पर टैप करते हैं (जिन लोगों ने हाल ही में आपकी पोस्ट को पसंद किया है), तो आप उनकी संख्या देख पाएंगे.
- सभी पोस्ट से लाइक काउंट को हाइड करना- सभी पोस्ट से लाइक काउंट हाइड करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें. उसके बाद दाहिने कोने पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. अब ऊपर की ओर दाएं कोने पर हैमबर्गर आइकन पर टैप करें औऱ फिर सेटिंग्स ओपन करें. इसके बाद प्राइवेसी पर टैप करें और पोस्ट पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Hide Like and View Counts’ बटन को ऑन कर दें. अब आपके सभी पोस्ट पर लाइक और यहां तक कि व्यूज की संख्या भी हाइड हो जाएगी.