रायपुर: खबर छत्तीसगढ़ से है जहां विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामें से भरा रहा,बता दें प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामे के बाद वॉक आउट कर दिया।सत्र शुरू होते ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे कामों का का मुद्दा उठाया। इसके बाद उन्होंने टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर कहा ‘इसी सवाल के जवाब की वजह से टीएस सिंहदेव ने पद छोड़ा है, ताकि इसका जवाब न देना पड़ें’।वहीं उनके इस प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री अकबर ने आवास निर्माण में देरी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया इसी दौरान जवाब के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। डॉ रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार ने अपना अंश ही नहीं दिया, जिसे निर्माण ठप्प है,गरीबों के आवास से खिलवाड़ किया जा रहा है।इसी हंगामें के बीच विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
सत्र का पहला दिन रहा कुछ ऐसा
सत्र के पहले दिन बुधवार को विपक्ष ने जिस तरह से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदन की आने वाली बैठकों में भी हंगामे के आसार हैं. सत्र के दूसरे दिन विपक्ष अब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.इससे पहले बुधवार को पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था , जल जीवन मिशन के तहत गड़बड़ी का मामला शुरू किया.