Presidential Election 2022 Voting Today: इस वक्त की बड़ी खबर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सामने आ रही है. देश की राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को हुए मतदान के बाद गुरुवार को हुई मतगणना में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बड़े अंतर से जीत मिली है. मुर्मू को करीब 500 से ज्यादा सांसदों के वोट हासिल हुए और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 200 सांसदों को ही अपने पक्ष में खड़ा कर सके. नतीजों से साफ है कि आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति होंगी. उनकी जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं साथ ही उनके गृहराज्य ओडिशा में भी खुशी की लहर दौड़ चुकी है.
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत पक्की लग रही है. इस बीच बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि उनका अनुमान था कि 523 सांसदों ने मुर्मू को वोट किया है. लेकिन मुर्मू को पहले चरण में 540 वोट मिले हैं. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि विपक्ष के 17 सांसदों ने उनके फेवर में वोट किया. बता दें कि पहले राउंड में सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) के वोटों की गिनती हुई थी.
इस अनुमान में माना जा रहा है कि जिन 15 सांसदों का वोट अमान्य हुआ उसमें कोई भी NDA का नहीं था. लेकिन अगर NDA के वोट भी अमान्य हुए हैं तो यानी और विपक्षी सांसदों ने मुर्मू को वोट किया है.
इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण
माना जा रहा है कि, आज 21 जुलाई को मतगणना होने के बाद नतीजे सामने आएगे। जहां पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्य रात्रि को खत्म हो रहा है। जिसकी फेयरवेल पार्टी भी आयोजित होगी, बताया जा रहा है कि, 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।