दुबई। ICC ODI Rankings भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर आ गए जबकि हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में 13 पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं । भारत ने इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2 . 1 से हराया ।
कमर की तकलीफ की वजह से नहीं खेल सके मैच
बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह उनसे एक अंक पीछे हैं । युजवेंद्र चहल चार पायदान चढकर चौथे स्थान पर हैं । इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट और सौ से अधिक रन बनाने वाले पंड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढकर 42वें स्थान पर हैं । आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 25 पायदान चढकर 52वें स्थान पर हैं ।
जानें क्या है अब तक की रैंकिंग
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं । विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं । हरफनमौलाओं की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं । टेस्ट रैंकिंग में इस सप्ताह कोई बदलाव नहीं है ।