हरिद्वार। सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कांवड यात्रा भी शुरू हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। इनका सिलसिला कल यानि 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा। हरिद्वार में कांवड़ मेले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। आपको बता दें Haridwar News: हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां तक 20 से 26 जुलाई तक सावन मेले का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने जारी किया नोटिस —
आपको बता दें हरिद्वार में जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जनहित में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इतना ही नहीं आदेश में निर्देशित किया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय व संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ऐसा आदेश इसलिए जारी किया गया है कि दरअसल 20 से 26 जुलाई तक सावन मेले के कारण हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Cbse Class 12th Result live : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर जाकर फटाफट करें चेक