Jammukashmir Pulwama Attack: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पुलवामा के गंगू इलाके में आज आतंकियों ने पुलिस और CRPF के जवानों पर हमला कर दिया।
हमले में एक जवान घायल
आपको बताते चलें कि, इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
तलाशी अभियान की शुरू
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मंगुचक बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया है।लोगों ने शनिवार की रात ड्रोन जैसी चमकीली वस्तु उड़ते हुए देखी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने कहा कि यह एक भारतीय निजी वाणिज्यिक विमान था, जिसे लोगों ने ड्रोन समझ लिया।उन्होंने बताया कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है।