Gas Cylinder Expiry Date : आज के दौर में लगभग हर घर में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाने लगा है। लेकिन क्या आपको पता है कि जैसे खाद्य पद्धार्थो की एक्सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date) होती है ठीक वैसे ही गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date) होती है। जी हां यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date) नहीं देखते है और उसका इस्तेमाल करने लगते है जो की आपके लिए वेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है।
ऐसे समझे कोड का मतलब
दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर में तीन लोहे की पत्तियां लगी होती है। जिनमें से एक पत्ती पर साइड में एक कोड लिखा होता है। आपने देखा होगा की सिलेंडर पर ठ-15 जैसा एक कोड डला होता है। यह कोड़ आपकी सुरक्षा की दृष्टि से दिया जाता है। सिलेंडर पर दिए गया यह कोड्स अंग्रेजी अक्षर में लिखा होता है। इस कोड का सीधा सम्बन्ध महीने से होता है। कोड में अगर A लिखा होता है तो इसका सबंध जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए किया जाता है। तो वही B का मतलब अप्रैल, मई और जून, C का मलतब जुलाई, अगस्त और सिंतबर होता है। D का मतलब अक्टूबर, नवम्बर और दिसंबर होता है।
ऐसे समझे अंकों का मतलब
अंग्रेजी अक्षरों के बाद अंकों का मतलब भी जानना जरूरी है। अंकों मतलब उस साल से होता है, जिसमें उनकी टेस्टिंग होने वाली होती है। जैसे की सिलेंडर पर अगर बी-30 लिखा है तो इसका मतलब गैस सिलेंड की टेस्टिंग 2030 के अप्रैल, मई और जून में की जाएगी। लेकिन अगर आपके सिलेंडर की टेस्टिंग डेट निकल चुकी है तो वो सिलेंड आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
गैस सिलेंडर के उपयोग के समय यह रहें सावधानी
जब भी एलपीजी गैस का इस्तेमाल करें। खिड़किया खुली रखें। चूल्हे के पास किसी भी प्रकार का ज्वलनशील या प्लास्टिक का सामान न रखें। गैस का काम खत्म हो जाने पर हमेशा सिलेंडर के रेगुलेटर नॉब को बंद करें। उसके बाद चूल्हे के नॉब को बंद करें। ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि गैस पाइप में बची हुई गैस भी बाहर निकल जाए।अपनी गैस एजेंसी और कस्टमर केयर का नंबर हमेशा अपने पास रखें। गैस के लीक होने पर अपने कस्टमर केयर पर तुरंत संपर्क करें। लीकेज होने की स्थिति में कभी भी माचिस जलाकर चेक न करें। किसी भी बिजली के बटन को न छुएं। आग जलते हुए अन्य उपकरणों को बंद कर दें। तुरंत LPG Emergency नंबर पर फोन करें।