नई दिल्ली। वैसे तो कुत्ते को सबसे Pitbull Attack वफादार जानवर माना जाता है। JANNA JARURI HAI लेकिन कई बार ये वफादार जानवर भी अपने आपे से बाहर होकर कुछ ऐसा कर जाता है जिससे five most dangerous dog breeds आपकी जान पर बन आती है। जी हां पर ये सच है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पालतू कुत्ता इतना खतरनाक हो गया था कि उसने अपने मालकिन को ही नोच-नोच कर मार डाला।
ऐसे में अगर आपको भी कुत्ते पालने का शौक है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। Pitbull Attack अगर आपको भी कुत्तों को पालने का शौक है, तो सावधान हो जाइए। अगर कुत्ते पालते हैं तो उसकी वजह से जेल भी जाना पड़ सकता है।
आखिर क्या है मामला —
आपको बता दें यूपी में पालतू कुत्ते के हमले में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका 82 वर्षीय सुशीला त्रिपाठी को अपनी जान गंवानी पड़ी। उनके बेटे अमित ने पिटबुल और लैब्राडोर दो कुत्ते पाल रखे हैं। खतरनाक पिटबुल कुत्ते ने जिम ट्रेनर अमित की मां सुशीला त्रिपाठी पर हमला कर दिया और उनको मार डाला। यह घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के बंगाली टोला की है।
उनका जिम ट्रेनर बेटा जिम गया था और सुशीला पिटबुल को छत पर टहला रही थीं। इसी दौरान कुत्ते के गले में बंधी चेन खुल गई और उसने सुशीला पर हमला कर दिया। कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से नोचा था कि उनके शरीर से मांस तक अलग हो गया था। इस दौरान वह घर में अकेली थीं।
41 देशों में बैन है पुटबिल —
क्या आप जानते हैं कि यूपी में जिस पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अपने आक्रामक रवैये से मालकिन की जान ली है उसे पालने पर 41 देशों में बैन है। वो इसलिए क्योंकि ये दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल शामिल है। ये पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। इसकी नस्ल को ओल्ड बुल डॉग और टेरियर डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित हुई है। इसकी चार नस्ल होती हैं। आपको बता दें दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, अमेरिकन बुलडॉग और बुलमास्टिफ शामिल हैं।
इतना खतरनाक क्यों होता है पिटबुल?
ऐसा माना जाता है कि पिटबुल को 18वीं सदी में बुल और बियर फाइट के लिए तैयार किया जाता था। उस समय इन पिटबुल को दूसरे जानवरों पर हमला करने की ट्रेन्ड किया जाता था। माना जाता है कि पिटबुल का हमला सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।
अगर घर में कुत्ता पाल रखा है तो इन बातों का रखें ध्यान —
- पशु चिकित्सकों की मानें अगर आपने भी घर में कुत्ता पाल रखा है तो आपको पालतू कुत्तों की ट्रेनिंग और टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी है। सही ट्रेनिंग न दिए जाने पर वे काटने या किसी भी शख्स की जान लेने पर आमादा हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने भी घर में डॉग पाल रखा है तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
- अगर आप पर कुत्ता हमला करता है, तो उसका विरोध मत करें और शांत होकर लेट जाएं। ताकि कुत्ते को इस बात का अहसास हो कि वह जीत गया है।
- चिकित्सकों की सलाह पर नस्ल के आधार पर कुत्तों को छह से एक साल तक की ट्रेनिंग दी जाती है।
- अगर आपने भी घर में किसी खतरनाक नस्ल का कुत्ता पाल रखा है तो पहले ट्रेनिंग जरूर करवा दें।
- जहां तक संभव हो बड़ी उम्र के कुत्ते लेने की छोटी उम्र से ही कुत्तों को पालें।
- पालतू कुतों का टीकाकरण भी जरूर कराना चाहिए।
किन कुत्तों को पालने पर है बैन?
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिन कुत्तों को भारत में पालना बैन है उनमें ये 9 शामिल हैं-
- बोएरबोएल (boerboel)
- बैनडॉग (bandog)
- नेपोलिटन मास्टिफ (neapolitan mastiff)
- अमेरिकन बुलडॉग (american bulldog)
- अमेरिकन पिटबुल टेरियर्स (american pitbull terriers)
- वुल्फडॉग (wolfdog)
- प्रेसा कैनेरियो (presa canario)
- फिला ब्रासिलयरो (fila brasiliero)
- डोगो अरजेंशन (Dogo argention)