Maharashtra Cabinet Expansion: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र की सरकार यानि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( CM Eknath Shinde) की नई कैबिनेट को लेकर संकेत मिल रहे है जहां पर जल्द ही नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. शिंदे मंत्रिमंडल का विलंबित मंत्रिमंडल विस्तार 19 जुलाई को होने की संभावना है।
15 मंत्री ले सकते है प्रभार
आपको बताते चलें कि, 19 जुलाई को तय तारिख के साथ संभावना है कि, इस दिन बीजेपी और शिंदे गुट के पांच-पांच मंत्री शपथ ले सकते हैं. शिंदे गुट ने 20 मंत्री पदों की मांग की है लेकिन उन्हें 15 मंत्री पद दिए जाने की संभावना है। बताते चलें कि, मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए बारह दिन बीत चुके हैं. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय शुरू नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय राज्य के नागरिकों के लिए उनकी शिकायतों के निवारण की आशा की एक किरण है।
गिर गई थी उद्धव सरकार
आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विद्रोह के बाद उस समय की उद्वव सरकार के विधायकों यानि मंत्रियों के जाने से सरकार गिर गई थी । काफी बवाल के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनाए गए थे,जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद से शिंदे-फडणवीस कैबिनेट (Maharashtra Cabinet Expansion) को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
जानें कैबिनेट में क्या लिया फैसला
आज की कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि, जो किसान नियमित तौर पर कर्ज़ का भुगतान करते हैं उन्हें 50 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था। इसमें जिन किसानों की पूर्व परिस्थिति में नुकसान भरपाई सरकार ने की थी उन्हें शामिल नहीं किया गया था, अब ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है।