भोपाल।राष्ट्रपति के चुनाव में इस्तेमाल होने वाली मत पेटियां भोपाल पहुंची, देखें पूरा मामला आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग है। विपक्ष की ओर से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंचे है, जहाँ वह अपने पक्ष में प्रदेश के सांसदों-विधायकों से वोट डालने की अपील करेंगे।
आपको बता दें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बुधवार की देर रात भोपाल पहुंचे हैं। प्राइवेट विमान से गुवाहाटी से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे। सिन्हा का कांग्रेसियों ने स्वागत किया। फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पहुंचे। यहाँ भी कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने सिन्हा का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। सिन्हा के रात का डिनर, कमलनाथ के आवास पर ही आयोजित था। डिनर के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए निजी होटल निकल गए। एनडीए से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार बनाई गई है।
राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में Bhopal पहुंची मतपेटीयां #PresidentialElection #PresidentialElections2022 #PresidentialElections pic.twitter.com/nfzDC5DD2S
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 14, 2022
गुरूवार को मप्र के सांसद-विधायकों के साथ वे बैठक करेंगे। 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान की अपील करेंगे। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी भी भोपाल पहुंची है।
देश के नए राष्ट्रपति (For new president) के चुनाव Election के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। संसदीय कार्यमंत्री व राष्ट्रपति चुनाव के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा मास्टर ट्रेनर बनने दिल्ली पहुंच गए हैं। भोपाल लौटकर वे सभी विधायकों को ट्रेनिंग देंगे। वहीं नए राष्ट्रपति के चुनाव में इस्तेमाल होने वालीं मतपेटियां (Ballot boxes)आज बुधवार 13 जुलाई को रात हवाई मार्ग से भोपाल पहुंच गई। एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Droupadi murmu)15 जुलाई को भोपाल आएंगी। उनके स्वागत की तैयारियां बीजेपी ने शुरू कर दी है। विमानतल से मुख्यमंत्री निवास तक उनका स्वागत किया जाएगा। जबकि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंच गए है।
मतदान कक्ष में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले निर्वाचन में प्रदेश के विधायक भी समिति कक्ष में बने मतदान केंद्र में मोबाइल या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। विधायकों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।