लखनऊ। शहर के कैसरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके पालतू श्वान ने हमला कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति के श्वान ने उन पर हमला कर दिया। बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी। परिवार के पास पिटबुल सहित दो पालतू श्वान थे, इसमें से पिटबुल ने उन पर हमला किया था। कैसरबाग के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) योगेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘बंगाली टोला इलाके की सुशीला त्रिपाठी पर उनके पालतू श्वान ने हमला किया था, जिससे उनकी अस्पताल में बाद में मौत हो गयी थी ।
वहां ताला लगा मिला
हम लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।’ लखनऊ नगर निगम की एक टीम बुधवार सुबह त्रिपाठी के आवास पर पहुंची लेकिन वहां ताला लगा मिला। निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा, ‘हमारी टीम घर में यह जांचने के लिए गई थी कि क्या परिवार के पास पालतू जानवर के रूप में पिटबुल श्वान को रखने का लाइसेंस है। लेकिन घर में ताला लगा होने के कारण यह पता नहीं चल सका।’ अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें उक्त श्वान के वर्तमान ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है, और वे इस बारे में महिला के बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।