नई दिल्ली। अगर आप पीएफ अकाउंट EPFO Double Money धारक हैं तो ये आपके लिए EPFO news for emergency अच्छी खबर। जी हां अब मुसीबत पड़ने पर आप पीएफ अकाउंट से दोगुना पैसा निकाल पाएंगे। आपको बता दें पहले EPFO ने कर्मचारियों को नॉन रिफंडेबल mera finence news एडवांस पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के बाद से सरकार ने PF अकाउंट होल्डरों को बड़ी Business News राहत दी है।
जरूरत पड़ने पर दोगुना निकाल पाएंगे पैसा —
दरअसल कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगों की नौकरियां गई वहीं बहुत से लोगों पैसों की कमी झेलना पड़ा। कोरोना के दौरान अचानक से आए खर्च से निपटने के लिए PF मददगार साबित हुआ। वहीं आप मुसीबत या जरूरत के समय PF अकाउंट से दो गुना पैसा निकाल सकते हैं। यहीं कारण है कि अब अपने PF अकाउंट से मुसीबत के समय या जरूरत के समय 2 गुना पैसा निकाल सकते हैं।
क्या है पैसे निकालने का नियम —
आपको बता दें इसके लिए जो नियम हैं उसके अनुसार PF अकाउंट होल्डर 3 महीने की बेसिक सैलरी या खाते के बैलेंस का 75% पैसा, जो भी कम हो निकाल सकता है। ये पैसा निकालने के लिए आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बड़े ही आसान स्टेप फॉलो करके बैठे ऑनलाइन पैसा निकाल सकते हैं। अगर आप ये पूरी प्रोसेस अपनाते हैं तो आपके द्वारा दिए गए सेविंग या सैलरी अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
PF अकाउंट से पैसा निकालने की अपनाना होगा ये तरीका —
- PF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपको URN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन होने पर अपने PF अकाउंट के होम पेज पर जाएं।
- इसके बाद यहां आपको ऑनलाइन सर्विस का विकल्प दिखेगा।
- फिर आपको अपना पैसा क्लेम करने के लिए फार्म का विकल्प चुनना होगा।
- इसके बाद नया वेब पेज खोलकर इसमें मांगी गई जानकारी भरें।
- अपने बैंक की डिटेल कंफर्म करें।
- इतनी प्रक्रिया होने के बाद आपके सर्टिफेकेट ऑफ अंडरटेंकिग मांगा जाएगा।
- ड्रॉप डाउन मैन्यू से एडवांस PF फार्म को चुनें।
- इसके बाद महामारी प्रकोप के रूप में पैसा निकालने का ऑप्सन विकल्प चुनें।
- अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से अमाउंट लिख कर सबमिट करें।
- इसके बाद आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
- जिसे वैरिफाई करने के बाद आपका पैसा निकालने का आवेदन सबमिट हो जाएगा।