Sushant Drug Case: इस वक्त की बड़ी खबर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले को लेकर सामने आ रही है जहां पर केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आरोपी बनाया है वहीं पर केस में एजेंसी ने चार्जशीट फाइल की है।
जानें NCB ने क्या दावा किया पेश
आपको बताते चलें कि, हाल ही में एनसीबी द्वारा सामने आए बयान में कहा कि, रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं. रिया पर थोड़ी मात्रा में गांजा खरीदने और खरीद को फाइनेंस करने का आरोप है। वहीं पर चार्जशीट में कहा कि, आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती ने गांजा की कई डिलीवरी आरोपी नंबर 6 सैमुअल मिरांडा, आरोपी नंबर 7 शौविक चक्रवर्ती और आरोपी नंबर 8 दीपेश सावंत और अन्य से रिसीव कीं और उन्हें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दीं और मार्च, 2020 और सितंबर, 2020 के बीच में शौविक और राजपूत के बदले में उन डिलीवरी के लिए पेमेंट कीं, इसलिए वो आरोपी हैं। इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है।
जानें क्या था पहले का मामला
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को बांद्रा के उनके घर से मिला था. सीबीआई उनके मौत की जांच कर रही है, हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था लेकिन उन्हें ड्रग्स देकर हत्या करने का मामला उठा था। जिसे लेकर देश में जांच के अलावा इंसाफ दिलाने की मांग भी उठी थी। रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर, 2020 में गिरफ्तार किया गया था. वो लगभग एक महीने तक जेल में बंद थीं, जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, उसके बाद से ही जमानत पर बाहर चल रही हैं।