TWITTER ELON MUSK :
दुनिया के सबसे अमीर आदमी कहे जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) पर अब नीली चिड़िया (Twitter) ने निशाना साधा हैं. ट्विटर ने एलन मस्क को कोर्ट में घसीटने की तैयारी कर लि है और तो और कानून जंग का एलान कर दिया है. हाल हि में एलन मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल कि हैं. इस घोषणा कें बाद उन्हें काफि कुछ सुनना पडा. ट्विटर उन्हें आसानी से छोड़ने वाला नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने इसके लिए न्यूयॉर्क की टॉप लीगल फर्म Wachtell, Lipton, Rosen & Karz LLP को हायर किया है. ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर करने वालि हैं . मस्क ने खुद भी इस कानूनी लड़ाई में खुद को बचाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने लॉ फर्म Quinn Emanuel Urquhart & Sullivan को हायर किया हैं.
इस मामले से पहले मस्क के टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने से मना कर दिया था. यह आज भी चर्चाओं में हैं. इससे पहले ये खबर भी चर्चाओं में रही कि मस्क की एंट्री के बाद डोर्सी फिर से टि्वटर से जुड़ सकते हैं हालांकि डोर्सी ने खुद इस बात का खंडन किया. उन्होंने कहा था कि अब वो दोबारा टि्वटर के सीईओ का पद नहीं संभालेंगे.