Presidential Elections 2022: इस वक्त की बड़ी खबर आगामी दिनों में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सामने आ रही है जहां पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Elections) को तैयारी शुरू कर दी है जिसके साथ ही मतपेटियों, मतपत्रों और अन्य चुनाव सामग्री का वितरण शुरू हो गया है।
आज राज्यों में पहुंचेगी मतपेटियां
आपको बताते चलें कि, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जुलाई से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेनी है जिसके लिए राजधानी दिल्ली (Delhi) और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत राज्य विधानसभा सचिवालयों को नामित मतपेटियों, मतपत्रों और अन्य चुनाव सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। जहां पर आज यानी बुधवार को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी समेत रिटर्निंग अधिकारी को मतपेटियां सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि, इस प्रक्रिया को 14 जुलाई तक तक पूरी करनी है ताकि तैयारियां मुस्तैद रहे।
क्यों बुक किया हवाई टिकट
आपको बताते चलें कि, इस पूरी प्रक्रिया में मिस्टर बैलेट बॉक्स का सबसे अहम रोल होता है जिसके लिए एक हवाई टिकट बुक किया गया है। जिसमें कहा गया कि, कर्नाटक के संयुक्त सीईओ राघवेंद्र ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, हम हर तरीके से सतर्क रहेंगे. मतपेटियों और मतपत्रों समेत चुनाव सामाग्री के परिवहन से लेकर भंडारण के लिए दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।