Parliament Monsoon Session: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 18 जुलाई को होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले 17 जुलाई को 11 बजे सभी दलों की यानि सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बुलाया गया है।
संसद के एंजेडे पर होगी चर्चा
आपको बताते चलें कि, 17 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी राजनीतिक दलों के साथ संसद के एजेंडे पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी तो वहीं पर संत्र का एजेंडा क्या होगा। इसे लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा संसद के दोनों सदनों का कामकाज सुचारू चल सके। इसे लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बता दें कि, सत्र 12 अगस्त तक जारी रहेगा।
संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2022