BHOPAL : देश के कई इलाके इस समय बाढ़ की चपेट में आ चुके है। जहां से अलग—अलग तरह की हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही है। इस फेहरिस्त में मध्यप्रदेश का बैतूल इलाका भी जुड़ गया है। यहां का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में गांव के कुछ लोग बाइक को कंधे पर रखकर नदी पार करते दिख रहे है। जबकि नदी में बहाव काफी तेज है। फिर भी अपनी जान की परवाह किये बिना ग्रामीण जैसे—तैसे नदी पार कर रहे है।
जोखिम उठाकर नदी पार करते है ग्रामीण :
इसी तरह की तस्वीर शाहपुर ब्लाक के भीमपुरा से धनवार खरवार ग्राम मे भी देखी गई। यहां मोरण नदी पर बनी पुलिया पर पानी होने के बावजूद भी लोग उसे पार करते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामिण काफी समय से नदी पर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे है। लेकिन शासन—प्रशासन की अनदेखी के चलते हर साल बारिश होने पर ग्रामीण इसी तरह जोखिम उठाकर नदी पार करते है। यही वजह है कि हर साल इस गांव से इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है।
प्रशासन की अनदेखी :
बारिश के मौसम में जहां शहरी क्षेत्रों में सड़के जलमग्न हो जाती है तो वही गांवों में नदियां उफान पर होती है। अधिकांश ग्रामीण इलाकों में पुलों का निर्माण नही किया जाता नतीजन रोजाना आवागमन करने वाले लोग जुगाड़ लगाकर ऐसे रास्तों को पार करते है। ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त दुघर्टना हो सकती है। लेकिन फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।