I2U2 Summit 2022: इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर 14 जुलाई 2022 को होने वाले I2U2 शिखर सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिस्सा लेगे। जिस समिट में कई देशों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होगा समिट
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी के अलावा इस समिट में इज़राइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, UAE राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। बताते चलें कि, I2U2 का पहला लीडर्स समिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहा है ।