श्रीलंका। Sri Lanka Crisis इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आर्थिक संकट (Economics Crisis) और ईंधन की कमी से कोलंबो में साइकिल की बिक्री में इजाफा हुआ। इसके अलावा देश के हालात आर्थिक संकट से काफी जूझ रहे है।
पेट्रोल की झंझट से मिलेगा छुटकारा
यहां पर इसे लेकर एक स्थानीय ने बताया, “देश में आर्थिक हालात के चलते साइकिल खरीदी है। हमारे पास पेट्रोल की लाइन में खड़े रहने का समय नहीं है और उसके बाद भी हमको पेट्रोल मिले या नहीं उसकी भी उम्मीद नहीं होती।”
श्रीलंका: आर्थिक संकट और ईंधन की कमी से कोलंबो में साइकिल की बिक्री में इजाफा हुआ।
एक स्थानीय ने बताया, “देश में आर्थिक हालात के चलते साइकिल खरीदी है। हमारे पास पेट्रोल की लाइन में खड़े रहने का समय नहीं है और उसके बाद भी हमको पेट्रोल मिले या नहीं उसकी भी उम्मीद नहीं होती।” pic.twitter.com/7vt7XhTioT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2022