उत्तर प्रदेश। Fatehpur Auto Incident इस वक्त की बड़ी खास खबर फतेहपुर ज़िले के बिंदकी थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां पर एक ड्राइवर समेत करीब 27 लोग एक ऑटो में एक-एक कर निकले जिसमें बच्चे भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि, जैसे ही पुलिस वालों ने ऑटो रोका तो वे दंग रह गए।
नमाज पढ़कर लौट रहे थे सवारी
आपको बताते चलें कि, यह वाकया बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे से सामने आया है जहां पर बकरीद को लेकर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी। इसी दरम्यान एक ऑटो रिक्शा तेजी से निकाला, तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर रोक लिया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने ऑटो में सवार बच्चों और बड़ों को एक-एक करके बाहर निकाला। सभी महरहा गांव के रहने वाले थे। सभी बकरीद की नमाज अदा करके गांव जा रहे थे।
11500 का ठोका जुर्माना
आपको बताते चलें कि, यात्रा करते पाए जाने पर पुलिस ने एक ऑटो को ज़ब्त कर लिया और 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया।कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा, “बकरीद को लेकर हम लोग ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान यह ऑटो मिला है।