भोपाल: सीएम राइज स्कूलों में शेष बची रिक्तियों के लिए नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं CM RISE SCHOOL APPLICATION DATE।आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे नव-नियुक्त शिक्षक, जो पूर्व से चयनित 275 सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ नहीं है, वे पद-स्थापना के लिए 8 से 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पात्रता परीक्षा से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक वर्ग के लोक सेवकों की सीएम राइज स्कूलों में पद-स्थापना की गई है। पद-स्थापना के बाद शेष बचे रिक्त पदों के लिए इच्छुक नव-नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक से आवेदन चाहे गए हैं। सिर्फ विकल्प चयन के आधार पर पद-स्थापना का दावा नहीं किया जा सकेगा। शिक्षकों की पद-स्थापना, पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के क्रम में की जाएगी।CM RISE SCHOOL APPLICATION DATE
ये रहीं तिथियां-
-सीएम राइज स्कूल के लिए नवनियुक्त शिक्षक कर सकेंगे आवेदन
-13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर कर सकेंगे विद्यालयों का चयन
-नवनियुक्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन शिक्षकों की पदस्थापना पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के आधार पर होगी
CM RISE SCHOOL APPLICATION DATE