Monsoon Update: जुलाई में जहां पर बारिश की शुरूआत हो गई है वहीं पर लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में आफत की स्थिति तो कही नदी- नाले उफान पर चल रहे है। असम के बाद अब गुजरात में भारी बारिश से तबाही मची है तो वही पर मौसम विभाग का अलर्ट जारी हुआ है।
गुजरात की बारिश
आपको बताते चले कि, राज्य में जमकर बारिश हो रही है जहां पर अचानक आई बाढ़ और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तापी ज़िले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया। वही पर वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे निचले इलाकों में जलभराव हुआ। जलस्तर बढ़ने से लोगों को स्थानांतरण किया गया। अहमदाबाद शहर के नडियाद, खेड़ा में भारी बारिश हुई। बारिश के चलते सड़को पर जलभराव देखने को मिला।
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में जलभराव से सामान्य जीवन प्रभावित है। pic.twitter.com/z2NJeYletY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
तमिलनाडु का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में बारिश की बात की जाए तो, दक्षिणी राज्यों कर्नाटक और तेलंगाना में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने लोगों से सावधानी बरतने और घर में ही रहने की अपील की है। वहीं इधर तमिलनाडु में बारिश का असर काफी तेज है जहां पर कल्लाकुरुची ज़िले के उलुन्दुरपेट इलाके में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
महाराष्ट्र में बाढ़
आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9 बारिश के चलते 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के कारण 128 गांवों से संपर्क टूट गया है। मराठवाड़ा क्षेत्र के गढ़चिरौली, हिंगोली और नांदेड़ जिले भी भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए हैं। pic.twitter.com/mdZr4fW1Tm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
आपको भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बताते चलें तो, अगले 24 घंटे में देश के ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, 12 और 13 जुलाई को कर्नाटक और तेलंगाना भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी आज बारिश हो सकती है।अगले पांच दिनों तक मध्य भारत और पश्चिमी तट पर सक्रिय मानसून के जारी रहने का अनुमान जताया है। इसके चलते पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।