भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र Bhopal Accident में रात में एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चार्टर्ड बस हादसे की वजह बनी। चार्टर्ड बस की वजह से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने रिंग रोड नंबर 1 पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में जान mp news माल की हानि नहीं हुई। हादसे के mp breakaing news चलते क्षतिग्रस्त गाड़ी हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चार्टर्ड बस से हादसा हुआ। आप को बता दें कि राजधानी भोपाल में अक्सर इस तरह के हादसे हो रहे है इन हादसों को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए गए लेकिन हादसों में कोई कमी नहीं आ रही। हबीबगंज क्षेत्र में भी एक डंफर औ एंबुलेंस की भिडंत हो गई है।