INDORE: दोस्तों का छोटा सा मज़ाक कई बार ख़तरनाक साबित हो सकता है INDORE HANG CASE. इंदौर के नंदननगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है… यहां एक नाबालिग ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.. इस घटना के पीछे जो वजह है, वो बेहद परेशान करने वाली है.. दरअसल कुणाल नाम का ये नाबालिग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था… इन लोगों ने जमकर नशा किया और फिर मज़ाक-मज़ाक में.. कुणाल का फोन छुपा दिया…। कुणाल को लगा कि उसका फोन चोरी हो गया है… जिससे वो डिप्रेशन में आ गया और गुरुवार की रात खाना खाने के बाद.. अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली..। परिजनों ने ये बताया कि दोस्तों ने कुणाल का मोबाइल थोड़ी देर बाद वापिस दे दिया… मगर उनके मज़ाक से कुणाल की जान चली गई.. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.. वहीं कुणाल के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है..।INDORE HANG CASE
आज इस अवसाद और तनाव के दौर में जरूरत है कि दोस्त ऐसे मजाक न करें इस भागदौड़ की जिंदगी में हर चीज हिसाब से होनी चाहिए