BHOPAL: भोपाल के बड़े तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। नगर निगम गोताखोर ओर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घटना कमला पार्क मंदिर घाट की है। मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद सड़कों पर लोगों का हुजूम लग गया।प्रथम दृश्या बॉडी को देखने से लग रहा है कि युवक बहुत पहले ही अत्महत्या कर चुका है।BHOPAL BADA TALAB
मुख्य बिंदु-
-भोपाल के बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत
-नगर निगम गोताखोर ओर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
-कमला पार्क मंदिर घाट की घटना।
-मृतक की नहीं हो पाई है अभी तक कोई पहचान
-पुलिस कर रही है मामले की जांच
-सड़कों पर लगा लोगों का देखने के लिए हुजूम
-बॉडी को देखने से लग रहा है काफी समय हो चुका है।
BHOPAL BADA TALAB