Elon Musk Twitter: इस वक्त की बड़ी खबर बिजनेस गलियारे से सामने आ रही है जहां पर टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ट्विटर खरीद डील कैंसिल कर दी। जिस खबर से ट्विटर को करारा झटका लगा है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, हाल ही में मस्क ने ट्विटर को बड़ा झटका दिया है जहां पर मस्क द्वारा खबर आ रही है कि, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक या नकली ट्विटर अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया कराने में नाकाम होने की वजह से डील कैंसिल करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि, मस्क ने धमकी दी थी कि अगर यह साबित नहीं होता कि ट्विटर के कुल यूजर्स में से 5% से कम स्पैम अकाउंट हैं, तो वह डील वापस ले लेंगे। मस्क के वकील ने कहा कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर फेक या स्पैम अकाउंट से जुड़ी जानकारी मांगी गई, जिसका जवाब नहीं दिया गया या मना कर दिया गया।
कोर्ट सकते है ट्विटर कंपनी के मालिक
आपको बताता चलें कि, इस प्रकार बड़ी डील कैंसिल होने के बाद ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे। मस्क के डील कैंसिल करने के बाद ट्विटर के शेयर्स में 6% की गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि, यह बड़ी इस स्थिति में शर्तों के तहत मस्क को 1 अरब डॉलर की ब्रेक-अप फीस देनी होगी।