भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की चर्चित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम नासिर है. कुछ ही दिन पहले भोपाल सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस लम्बे वक्त से इसकी जांच कर रही थी. शुरुआत में जिस नंबर से कॉल आया था उसे ट्रैस किया गया बाद में पुलिस आरोपी तक पहुंची.
क्या था घटनाक्रम
दिनांक 18 जून 2022 को आवेदिका सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा को रात्रि मे किसी अन्तर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाटसएप पर कॉल आया । कॉल उठाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि तीन दिन मे तुम्हारी हत्या कर देगे । पूछने पर खुद को इकबाल कास्कर का आदमी बताया । फरियादिया द्वारा अज्ञात व्यक्ति से पूछा गया कि मेरी हत्या का कारण क्या है तब उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि मुझे सूचना देनी थी तो दे दी इसके बाद मै कुछ नही जानता । इस प्रकार आवेदिका को धमकी देकर आरोपी द्वारा फोन बंद कर दिया गया । आवेदन की जांच उपरांत तकनीकी एनॉलिसिस के पश्चात फरियादिया को काल करने वाले अज्ञात मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता के विरूध्द वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति उपरांत थाना टीटी नगर भोपाल भोपाल मे अपराध क्र. 368/22 धारा 506,507 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल को अग्रिम कार्यवाही हेतु अपराध हस्तांतरित किया गया ।
तरीका वारदात
अन्तर्राष्ट्रीय मोबाईल नंबरो का उपयोग कर स्वयं को इब्राहिम कासकर ग्रुप का आदमी बताकर जाने से मारने की धमकी देना ।
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी जांच मे आये तथ्यो के आधार पर टीम गठित कर हैदराबाद भेजा गया एवं तकनीकी आधार पर अज्ञात मोबाईल नंबर के उपयोग कर्ता को ट्रेस किया गया । आरोपी की उपलब्ध जानकारी के आधार पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया एवं आरोपी के दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाईट इंटरचेंज के दौरान इमिग्रेशन से प्राप्त जानकारी उपरांत आरोपी को दिल्ली से पूछताछ हेतु भोपाल लाया गया एवं पूछताछ उपरांत अपराध स्वीकार करने पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस टीम
निरीक्षक दिलीप देवडा, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि पी. चिन्ना राव , आर.आदित्य साहू, आर. तेजराम सेन , आर. अभिषेक , आर.सलमान ।
पकडे गये आरोपी का विवरण
क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय।
01. शेख नाजिर निवासी हैदराबाद, 10वी पास, प्लंबिंग का कार्य करता है ।
नोट- सायबर क्राईम से संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राईम के हेल्पलाईन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।