अगरतला। Tripura CM Manik Saha इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर त्रिपुरा CM माणिक साहा ने बारडोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में शपथ ली।
सीएम साहा ने कही बात
इसे लेकर राज्य के सीएम साहा ने कहा कि, “युवराज नगर में 27 साल से CPI(M) की सीट 2018 में मोदी लहर के समय में हार गए। इस बार हमने बहुमत से वहां जीत हासिल की है। जहां पहले CPI(M) की सीट थी वहां भी हम 2023 में जीतेंगे।”
अगरतला: त्रिपुरा CM माणिक साहा ने बारडोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में शपथ ली।
उन्होंने कहा, “युवराज नगर में 27 साल से CPI(M) की सीट 2018 में मोदी लहर के समय में हार गए। इस बार हमने बहुमत से वहां जीत हासिल की है। जहां पहले CPI(M) की सीट थी वहां भी हम 2023 में जीतेंगे।” pic.twitter.com/4KKpsFHuSQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022