रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल bhupesh baghel ने राज्य के सभी स्कूलों में आगामी 28 जुलाई को हरेली पर्व hareli parv के अवसर पर पूरे प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों के मध्य गेड़ी नृत्य एवं गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं School Big News। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा आगे बढ़ाना है। आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित मंत्री परिषद cabinet metting की बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने हेरली पर्व को राज्य में परंपरागत ढंग से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हरेली पर्व के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित होने वाले गेड़ी नृत्य एवं गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में करने को कहा है। ये भी पढ़ें-Saturday Bagless Day: स्कूलों में नहीं ले जाना होगा बस्ता school bag! बच्चों को स्कूल विभाग से बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लम्बे अर्से के बाद भी राज्य की सांस्कृतिक विविधताओं और गौरवशाली परंपराओं को सहजने और संरक्षित करने की दिशा में अपेक्षित कार्य नहीं हो सका। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपराओं, संस्कृति और लोककला को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।School Big News
सीएम के इस फैसले से राज्य के बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित होंगे और उनमें प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होगा।इससे आज की भागदौड़ और डिजिटल दुनिया में उन्हें अपने देश प्रदेश की जड़ो से जुड़ने का मौका मिलेगा।School Big News
ये भी पढ़ें-